25 लाख से लेकर पांच करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को पर्यटन विभाग देगा मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में विधानसभा क्षेत्र के एक-एक पर्यटन स्थल को वहां के विधायक चयनित करके विकसित कराएंगे। इसमें 25 लाख रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट को पर्यटन विभाग मंजूरी देगा। इस प्रोजेक्ट मेें 50 फीसदी धनराशि पर्यटन विभाग देगा। शासन के निर्देश पर जनपद के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थल का चयन शुरू कर दिया है।
चारों ओर से विध्यांचल पहाड़ियों से घिरे जनपद में प्राकृतिक पर्यटन के साथ साथ पौराणिक स्थल व प्राचीन मंदिर बहुतायत संख्या में है। यहां व क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक पर्यटन की सुंदरता को देखने के लिए जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से सैलानी आते हैं। लेकिन इन पर्यटन स्थलों का विकास न हो पाने के कारण पर्यटकों की संख्या उम्मीद के मुताबिक नहीं रहती है।
क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन ने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना शुरू की। जिसमें जनपद की दोनों विधानसभा महरौनी व सदर क्षेत्र में एक-एक पर्यटन स्थल को विकसित किया जाएगा। इन पर्यटन स्थलों का चयन उस क्षेत्र के निर्वाचित विधायक के द्वारा किया जाएगा। चयनित होने वाले पर्यटक स्थल का प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 25 लाख रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये के होंगे जिन्हें पर्यटन विभाग मंजूरी देगा।
इसमें 50 फीसदी धनराशि को पर्यटन विभाग देगा। जनपद के दोनों विधायकों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के एक-एक पर्यटन स्थल को चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी और इनके प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
विकसित होंगी यह सुविधाएं
प्रस्तावित पर्यटन स्थल पर लैंड स्केपिंग, बैठने के लिए जगह, मार्गदर्शक संकेतक, फायर सेफ्टी सुविधा, पौधरोपण, वाटर हार्वेस्टिंग, वाहन पार्किंग, गेट, प्रकाश व्यस्था, पेयजल, प्रसाधन व्यवस्था, भित्त चित्र अंकित, इंटरलॉकिंग टाइल्स, परिसर के अंदर पाथ-वे, बाउंड्रीवॉल, फेंसिंग, रेलिंग, चबूतरा, पादुका घर, स्टोर रूम, लॉकर, जलपान गृह की सुविधाएं कराई जाएंगी।
क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन से मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना शुरू हुई। जिसमें जनपद की दोनों विधानसभा महरौनी व सदर क्षेत्र में एक-एक पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए स्थानीय विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रस्ताव मिलने के बाद इसे शासन स्तर पर मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
हेमलता, पर्यटक अधिकारी/सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद