एक माह पहले आई थी, परिजनों ने मानसिक बीमारी के चलते बताया आत्महत्या
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एक महिला ने अपने ताऊ के घर में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोेषित कर दिया। परिजनों ने मानसिक बीमारी के चलते आत्महत्या करना बताया है।
जनपद हमीरपुर निवासी कल्पना (25) पत्नी विजय सिंह करीब एक माह से अपने ताऊ शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी राजेंद्र सिंह के घर रह रही थी। राजेंद्र सिंह गल्ला मंडी विभाग में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की सुबह राजेंद्र ऑफिस गए थे। कल्पना की चाची व बच्चे मंदिर चले गए थे। इसी दौरान कल्पना ने कमरे के अंदर पंखे पर साड़ी से फांसी के फंदे पर लटक गई।
इस बीच कल्पना की चाची व बच्चे लौटे तो उन्हें कल्पना फांसी पर लटकती मिली। उन्होंने कल्पना को फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि कल्पना पिछले कुछ दिनों से मानसिक बीमार चल रही थी। जिसका इलाज कानपुर में एक मनोचिकित्सक के पास चल रहा था। वहीं सूचना मिलने पर मृतका के माता-पिता हमीरपुर से ललितपुर आ गए। कल्पना का ससुराल बांदा में है। वह एक माह पहले ससुराल से ताऊ के घर आई थी।