थाना नाराहट के ग्राम गौना के पास हाईवे पर हुई घटना
कंटेनर के अंदर फंस गया था, पुलिस और ग्रामीणों ने निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। हाईवे पर आमने-सामने ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत में कंटेनर चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक चोटिल हो गए। घायलों को कस्बा बिरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना नाराहट के अंतर्गत ग्राम गौना के पास हाईवे पर सोमवार की दोपहर आमने-सामने ट्रक व कंटेनर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर चालक मनोज (27) निवासी ग्राम कड़ेका थाना दातागंज जनपद बदायूं गंभीर रूप से घायल होकर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर के अंदर ही फंस गया। पुलिस व गांव के लोगाें ने किसी प्रकार अंदर फंसे मनोज को बाहर निकाला और हाईवे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
यहां चिकित्सकों ने घायल चालक के शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में चोटिल हुए अन्य दो लोगों को कस्बा बिरधा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ये दोनों ट्रक बतौर सवारी बैठे थे। दवा लेकर वह दोनों चले गए। उधर, घटना की सूचना मृतक चालक के परिजनों को दे दी गई है।
कांवड़ यात्रा के जुलूस के लिए बंद थी एक तरफ की रोड
सावन मास का सोमवार होने के चलते अमझराघाटी पर कांवड़ यात्रा का जुलूस आ रहा था। जुलूस हाईवे की एक ओर की सड़क पर था। इस कारण से इस तरफ सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। दूसरी तरफ की सड़क से वाहन निकल रहे थे। कंटेनर झांसी की ओर से आ रहा था। जबकि ट्रक झांसी की ओर से जा रहा था इसी बीच दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।