
ललितपुर रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुरुक्षेत्र खजुराहो एक्सप्रेस गीता जयंती 11841 की एसी बोगी के पहिए में चिंगारी निकलने की सूचना पर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर कोच को ट्रेन से हटाकर रवाना कर दिया गया। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर झांसी से मंगाकर नया कोच लगाने के बाद ट्रेन रात 3.18 बजे रवाना की गई।
जानकारी के मुताबिक, कोच में सवार यात्रियों के नाराजगी जताने पर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि नया कोच ललितपुर स्टेशन पर लगा दिया जाएगा। ललितपुर स्टेशन पर ट्रेन 2.05 बजे आई और झांसी से आए दूसरे कोच को को ट्रेन में जोड़ कर यात्रियों को इसमें बैठाकर करीब एक घंटा बाद ट्रेन रात 3.18 बजे झांसी के लिए रवाना की गई।
स्टेशन अधीक्षक डीके चतुर्वेदी ने बताया गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच बी वन के पहिए में फ्लैटव्हील होने के कारण आग की चिंगारी निकल रही थी। टीकमगढ़ में कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया था ललितपुर स्टेशन पर झांसी से आए दूसरे कोच को लगाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।