फाइल फोटो

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रविवार रात झांसी-खजुराहो हाईवे पर सकरार के पास फ्लाई ओवर पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो आपस मेंं रिश्तेदार थे, जबकि तीसरा युवक समथर क्षेत्र के नौरा गांव का रहने वाला था।

नवाबाद स्थित अंसल कॉलोनी के पास रहने वाले चंदन प्रजापति (50) पुत्र घनश्याम रविवार शाम अपने साढ़ू भाई गुदरी निवासी जुगल प्रजापति (55) के साथ मऊरानीपुर गए थे। रात में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे वे सकरार फ्लाई ओवर पर पहुंचे उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे समथर क्षेत्र स्थित नौरा गांव निवासी जितेंद्र यादव (27) की बाइक की उनकी गाड़ी से भिड़ंत हो गई। हादसे में चंदन, जुगल और जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची सकरार पुलिस तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। सोमवार सुबह इलाज के दौरान चंदन और जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि दोपहर में जुगल ने भी दम तोड़ दिया।

परिवार का इकलौता सहारा था जितेंद्र

जितेंद्र नौरा गांव में ही रहकर खेती-किसानी करता था। वह सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहा था। परिजनों के मुताबिक दो साल पहले जितेंद्र के छोटे भाई छोटू की मौत हो चुकी है। जितेंद्र ही बुजुर्ग मां-बाप का इकलौता सहारा था। जितेंद्र की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो पत्नी आरती बेहोश हो गई। उसका तीन साल का बेटा है। मां भी रोते-रोते बेसुध हो गई। वहीं, चंदन के परिवार में पत्नी समेत दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *