उरई। पानी के लिए अब लोगों को सुबह-शाम नलों, नलकूपों और टैंकर पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। शहर के हर कोने तक पानी पहुंचाया जाएगा। सभी को निशुल्क कनेक्शन भी मिलेंगे। कार्य योजना बनकर तैयार हो चुकी है। उरई पेयजल पुनर्गठन योजना के तीसरे चरण में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।

अमृत योजना के तहत प्रथम द्वितीय चरण के बाद अब तृतीय चरण की बारी आ गई है। प्रथम, द्वितीय चरण सफल रहा और जिन इलाकों में पेयजल के लिए काम किया गया। वहां के लोगों को बेहतर सुविधा भी मिल रही है। प्रस्ताव पास होने के बाद कार्य योजना बनाकर कहां-कहां कितना काम होगा। कितने नलकूप लगेंगे। कितनी टंकी बनेंगी। कितने लोगों को लाभ मिलेगा। डीपीआर तैयार कर भेज दिया गया है। अनुमान है, जल्द टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होगी। प्रथम चरण में करीब दस करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जिसमें इंदिरा नगर, रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के क्षेत्र को लिया गया था, इसमें कुछ जगह छूट भी गई थी। द्वितीय चरण में नया पाठकपुरा, उमरारखेरा को लिया गया था। जिसमें 13 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इन मोहल्लों में भी कुछ किनारे बसे लोग पेयजल से वंचित रहे गए थे। तीसरे चरण में छूटे हुए उन मोहल्लों के साथ पूरे शहर और पालिका का सीमा विस्तार जिन क्षेत्रों में हुआ है। उनको भी ले लिया जाएगा। तीसरे चरण में 247 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना में 21 टंकी स्थापित की जाएंगी। जिनकी क्षमता 800 केएल से लेकर 1600 केएल तक होंगी। दस नए नलकूप भी स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही पुराने चार नलकूप जो खराब हो चुके हैं, उन्हें रिबोर किया जाएगा। करीब 350 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। 25 हजार से ज्यादा की आबादी को कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना का लक्ष्य है कि आखिर घर तक पानी पहुंचना चाहिए। वहीं, इस योजना के तहत जिन सड़कों को खोदा जाएगा। एक पाइपलाइन चालू होने के बाद ही योजना का ठेकेदार सड़क ठीक करा देगा, ताकि लोगों को सड़क के लिए परेशान न होना पड़े।

बदली जाएगी पुरानी पाइपलाइन

नगर पालिका के नगर नियोजन अनुरुद्ध त्रिपाठी ने बताया कि नए काम के साथ शहर के तुलसी नगर, राजेंद्र नगर, बजरिया, गल्ला मंडी में वर्ष 2004 के पहले की पाइपलाइन पड़ी थी। सभी जर्जर हो चुकी है। उन सब को बदला जाएगा। करीब 140 किलोमीटर की पाइपलाइन भी इसी कार्य योजना में बदली जाएगी। जिससे बाद में कोई परेशानी न हो।

वर्जन पालिका क्षेत्र में आने वाले हर उस आखिरी घर को जल मिलेगा। जिसे जरूरत है। गर्मी के सीजन में जल की समस्या देखने को मिलती है। उससे भी निजात मिल जाएगी। इस योजना से जल दोहन भी बचेगा क्योंकि हर घर में बोरिंग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत सभी को कनेक्शन दिए जाएंगे। -विमलापति, ईओ नगर पालिका।

वर्जन

इस योजना में पूरे शहर को तो शामिल किया ही जाएगा। 25 हजार से ज्यादा लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे। अभी को निशुल्क कनेक्शन दिए जाएंगे। किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। इस योजना से शहर से पेयजल की समस्या का पूरी तरह से अंत हो जाएगा। -गिरिजा चौधरी, पालिकाध्यक्ष।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें