संवाद न्यूज एजेंसी
कोटरा। मानसिक तनाव में महिला ने घर के कमरे में लगे हुक से साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने शव फंदे से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला गणेश गंज निवासी प्रेमचंद्र की 47 वर्षीय पत्नी मिथलेशी ने सोमवार की सुबह खुदकुशी कर ली। घटना के समय पति बाजार में सब्जी लेने गया था। परिजनों ने बताया कि उसके दो पुत्र राजेश व सुरेंद्र हैं, घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से दोनों बच्चे शादी होने के बाद गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं। महिला पति के साथ घर में रहती थी। पिछले कई दिनों से वह तनाव में थी। पति ने बताया कि पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता रही थी। घर में अकेली होने की वजह से उसने यह कदम उठा लिया। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष महेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।