संवाद न्यूज एजेंसी

कोंच (जालौन)। महिला का रक्तरंजित शव उसके घर के पीछे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। शव के पास खून से सना सब्बल भी पड़ा मिला। हत्या की सूचना पर एसपी, एएसपी सहित आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नदीगांव थाना क्षेत्र के बावली गांव निवासी जाना देवी (50) का रक्त रंजित शव सोमवार की दोपहर उसी के कच्चे घर के पीछे पड़ा हुआ मिला। परिजनों व ग्रामीणों ने जब शव पड़ा देखा तो चीख पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस को खून से सनी लोहे की एक सब्बल मिली है, जिससे हत्या की आशंका बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतका जाना देवी के पति ओमकार की मौत 20 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पति की मौत के कुछ वर्षों बाद वह अपने देवर लाल सिंह के साथ रहने लगी थी।

देवर लाल सिंह की पत्नी की मौत भी करीब 10 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी। मृतका के अपनी पति ओमकार से दो बेटे और एक बेटी हैं। दोनों बेटे बाहर रहकर काम धंधा करते हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। मृतका जाना देवी और देवर लाल सिंह की पत्नी देवरानी-जेठानी होने के साथ रिश्ते में सगी बहनें भी थीं। वहीं घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी असीम चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। एएसपी असीम चौधरी का कहना है कि गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें