संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:44 AM IST
कोंच। कस्बे के रामगंज बाजार में स्थित डॉ. सुशील तिवारी का क्लीनिक रविवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक बिजली गिरने से भरभराकर धराशायी हो गया। जिससे क्लीनिक में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। यह इमारत करीब डेढ़ सौ साल पुरानी बताई जा रही है। बिजली गिरने की पूरी घटना पड़ोस की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
कस्बे के मोहल्ला जवाहरनगर के रामगंज बाजार में नीमा अध्यक्ष डॉ. सुशील तिवारी का क्लीनिक है। यह क्लीनिक लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी इमारत में संचालित था। क्लीनिक से पहले जब गल्लामंडी नहीं बनी थी। तब इस इमारत में डॉ. तिवारी के पूर्वजों की गल्ले की आढ़त थी। डॉ. तिवारी ने बताया कि शनिवार रात हो रही बारिश के बीच तड़के करीब तीन बजे बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक बिजली गिरी। जिसमें इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर अस्पताल का तमाम सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।