संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:03 AM IST
कालपी। टप्पेबाजी की घटनाओं में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस, बाइक व नकदी बरामद की है। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया है।
एसओजी, सर्विलांस व कालपी कोतवाली पुलिस की टीमों ने रविवार को उरई व कालपी में हुई टप्पेबाजी की घटनाओं में वांछित 25 हजार के इनामी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर कंजड़ कालोनी निवासी ओमपाल कंजड़ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीमों ने कालपी कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल रोड स्थित जोघर पुल के पास घेराबंदी की तो पुलिस से घिरता देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 315 बोर तमंचा, तीन कारतूस, 7200 रुपये व एक बाइक बरामद की। सीओ कालपी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर उरई व कालपी में दो मामले दर्ज हैं। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।