संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:31 AM IST
कोंच। महिला का हाथ पकड़कर मोबाइल नंबर मांगना ऑटो चालक को भारी पड़ गया। महिला ने सरेराह उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख युवक वहां से भाग गया।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला कहीं से लौट रही थी। जैसे ही वह बस स्टैंड पर उतरी तभी वहां खड़ा एक ऑटो चालक उसके पास पहुंचा और हाथ पकड़कर उससे उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। इस पर गुस्साई महिला ने अपना हाथ छुड़ाया और चप्पल उतार कर उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर ऑटो चालक हाथ छुड़ाकर भाग गया। महिला ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत कर शोहदे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया है कि उक्त ऑटो चालक कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर दो में रहता है और पिछले दो तीन महीने से उसे परेशान कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।