संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:39 AM IST
उरई। पीएम ई-विद्या डीटीएच टीवी चैनल्स के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में मदद की जाएगी। पीएम ई-विद्या के तहत वन क्लास वन चैनल के तहत पढ़ाई होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के लिए पांच डीटीएच चैनल्स आवंटित किए गए है। जिसमें कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के बच्चों के लिए कक्षावार और विषयवार वीडियो प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा प्री प्राइमरी और दिव्यांग बच्चों के लिए भी वीडियो डीटीएच चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे।
बीएसए चंद्रप्रकाश ने बताया कि प्री ई-विद्या कार्यक्रम का शुभारंभ 29 जुलाई को हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्री प्राइमरी कक्षा के लिए, कक्षा तीन से पांच तक के लिए और कक्षा 6 से आठ तक के लिए, कक्षा नौ और दस के लिए, कक्षा 11 व 12 के लिए अलग-अलग चैनल्स बनाए गए हैं। जिनका अलग-अलग नाम भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस चैनल के माध्यम से रोजाना नवीन विषय वस्तु के साथ उसका दोहराव (रिपीट टेलीकास्ट) भी चलेगा। इससे बच्चे विषयवस्तु को आसानी से समझ सकेंगे और शिक्षकों को भी विभिन्न तरीकों से पढ़ाने की जानकारी हो सकेगी। यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को उन्नत बनाने में सहायक होगी। यह चैनल बिल्कुल निशुल्क हैं। यह टीवी पर सीखने के संसाधन उपलब्ध कराकर बच्चों के घरों तक उनकी भाषा में पूरक शिक्षा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।