संवाद न्यूज एजेंसी
आटा। अकोढ़ी मार्ग पर स्थित बिजली उपकेंद्र में लगी इनकमिंग मशीन सोमवार शाम तेज धमाके के साथ फुंक गई। इससे उपकेंद्र से जुड़े करीब 14 गांवों में बिजली के साथ पानी का संकट छा गया। लोग बिना बिजली-पानी के बेहाल दिखे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिली है, खराब मशीन को सही कराया जा रहा है।
सोमवार शाम कस्बे में बने बिजली उपकेंद्र में लगी इनकमिंग मशीन तेज धमाके के साथ खराब हो गई, मशीन में लगे पार्ट्स जल गए। मशीन के खराब होने से 14 गांवों में अंधेरा छा गया। आटा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांव आटा, संदी, पिपरायां, भभुआ, अकोढ़ी, तगारेपुर, चमारी, पांडेयपुर, रिरुआ, बरदर, जोराखेरा, बम्होरीकला और लैकुपुर में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जैसे ही इनकमिंग मशीन तेज धमाके के साथ फूंकी विद्युत उपकेंद्र में मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बिजली की सप्लाई को बंद कराया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी ।
आटा निवासी हरिओम पाल, महेंद्र कुमार, ऋषभ तिवारी, कृष्णकांत, अखिल तिवारी, अकोढ़ी निवासी संदीप यादव, योगेश पांडेय, संदी निवासी अमित तिवारी आदि का कहना कि गर्मी आते ही बिजली की समस्या हो जाती है। आटा बिजली घर में लगीं इनकमिंग मशीन पिछले एक साल में कई बार फुंक चुकी है, मगर बिजली विभाग की उदनसीनता के चलते इसको बदलवाया नही जा रहा है। उपकेंद्र में तैनात एसएसओ संतोष चौहान ने बताया कि मशीन के बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी हैं, जल्द उसे सही कराया जाएगा।