Case of throwing petrol bomb at the shrine, the society said – the girl was also involved in the incident

पुलिस आयुक्त से मिले समाजजन।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में पिछली दो दिनों से शहर के धर्मस्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर घटना के विरोध में समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल शहर काजी के साथ पुलिस आयुक्त से मिला। 

शहर के मुकेरीपूरा और डीआरपी लाइन के धार्मिक स्थल पर कुछ बदमाशों ने बोतल में पेेट्रोल भर कर फेंका था। इस घटना से आहत समाज के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मामले में शिकायत दर्ज की है और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। समाजजनों ने बताया कि घटना में दो युवकों के साथ युवती भी दिखाई दे रही है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करें। शहर काजी सहित कई जिम्मेदार लोगों ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ज्ञापन सौपा और कहा कि शहर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। इस तरह की घटना पर रोक लगाने की जरुरत है। इस मामले में कमिश्नर ने कहा कि डीसीपी 1 और क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए गए हैं।जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

कैमरे में कैैद हो गए आरोपी

एक धार्मिक स्थल के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा था। जिसकी रिकार्डिंग में दो युवक और एक युवती साफ नजर आ रहे है। वे दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और बोतल से भरे पेट्रोल को आग लगाकर धर्मस्थल की तरफ फेंका। पुलिस नेे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें