
राजवाड़ा की दुकानें बंद रही।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ पर जबरन सामान लगाने वालों से व्यापारी नाराज है। आए दिन होने वाले विवादों से तंग आकर व्यापारियों ने सोमवार को दुकानें बंद रखी। व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की । इसमें 600 से ज्यादा और व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रख विरोध जताया।
इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि फुटपाथियों की अराजकता बढ़ती जा रही है । नगर निगम की रिमूव्हल टीम की भूमिका संदिग्ध है । वह फुटपाथियों को शिकायत करने वालो दुकानदारों के बारे में बता देती है और फिर वे व्यापारियों से विवाद करते है और उन्हेे धमकियां देते है।
कई बार पुलिस अफसरों को भी शिकायत की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। विरोधस्वरुप सोमवार को राजवाड़ा क्षेत्र की 600 दुकानों ने प्रतिकात्मक आधा दिन बंद रख कर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया।
पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर से व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में एक व्यापारी को चाकू मार कर घायल किया गया। आए दिन व्यापारियों पर फुटपाथ पर कब्जा करने वाले माफिया जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि वह नगर निगम आयुक्त से भी समन्वय कर व्यवस्था को चाक-चौबंद करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर महेश गौर, दीपक खत्री , नितेश चौरसिया ,राजेश जैन ,मनोहर माहेश्वरी, विशाल सोगानी, पवन पँवार सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।