People saved the car, daughter and father fell in the pool, father parked near the pool without applying handb

इंदौर के पास सिमरोल में बड़ा हादसा टला।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर के पास लोधिया कुंड में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कुंड के पास एक कार खड़ी थी, जिसमें 12 साल की मासूम बैठी थी। अचानक कार खुद ही आगे बढ़ी और कुंड में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूदा। वहां मौजूद लोगों ने दोनों की जान बचाई। पता चला है कि हैंडब्रेक नहीं लगा था, जिससे कार फिसलकर आगे बढ़ गई।   

मामला इंदौर से 20 किलोमीटर दूर सिमरोल के पास का है। इन दिनों सिमरोल और आसपास के इलाकों में इंदौर से कई लोग पिकनिक मनाने जा रहे हैं। मानसून की वजह से कई पुराने कुंड पानी से भर गए हैं। ऐसा ही एक कुंड है लोधिया कुंड। रविवार को कई लोग सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने वहां पहुंचे थे। इसी दौरान एक लाल रंग की कार फिसलकर पानी में गिर गई। उस समय उसमें 12 साल की मासूम बैठी थी। उसे बचाने के लिए उसका पिता कूदा। कार गिरती देख किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

पिता और पुत्री को पानी में डूबते देख इंदौर के स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी पानी में कूद गया। सुमित अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। पहले वह कुंड में कूदा। फिर दो अन्य युवक भी कूदे। पहले कार का दरवाजा खोलकर बच्ची को पानी से बाहर निकाला। हादसे से वह काफी डर गई थी। उसे मामूली चोटें भी आई हैं। इसके बाद पिता को भी पानी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से इंदौर में भेजा गया। बच्ची को तैरना नहीं आता था। 

हैंडब्रेक नहीं लगे होने से हुआ हादसा

हादसे की वजह हैंडब्रेक न लगाना बताया जा रहा है। सिमरोल के आसपास का पहाड़ी इलाका पथरीला और चट्टानों वाला है। लड़की के पिता ने कार पार्क की थी और हैंडब्रेक नहीं लगाया था। इस वजह से वह थोड़े से प्रेशर से फिसलकर पानी में गिर गई। समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *