One and a half year old child died in Indore due to tea getting stuck in his windpipe.

चाय सांस नली में अटकने से मासूम की मौत
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


सांस नली में चाय अटक जाने से इंदौर में डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे को उपचार के लिए उसके परिजन इंदौर के एमवाय अस्पताल लाए थे। डाक्टरों ने बच्चे की जांच की उपचार शुरू किया,लेकिन कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता जेल है। बच्चा अपनी मां के साथ सिमरोल में अपने नाना-नानी के यहां रहता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सिमरोल पुलिस के अनुसार सिमरोल के बाईग्राम निवासी राज पित राजेश प्रजापत को सांस न लेने की शिकायत के बाद उसके मामा महेश उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाए थे। डॉक्टरों का कहना है कि राज की सांस लेने की नली में चाय अटक गई थी। उपचार शुरू होने के कुछ ही देर में राज की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मां लता ने बेटे और बेटी के लिये चाय बनाई थी। सुबह राज ने चाय पी तो उसे खांसी आई। इसके बाद उसकी सांस बंद हो गई। वह घबराने लगा। मां ने उसकी छाती की मालिश की। फिर सिमरोल के अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने मासूम को इंदौर ले जाने के लिए कहा। हम एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया।

पिता जेल में बंद है

राज के पिता राजेश प्रतापत देवास के करनावत गांव में रहते है। दो माह पहले राजेश के खिलाफ उनकी मां ने ही मारपीट की रिपोर्ट थाने में की थी। पुलिस राजेश को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। इसके बाद राज को लेकर उसकी मां मायके आ गई थी। ससुराल वाले किसी तरह का आरोप न लगाए,इसलिए मासूम का पोस्टमार्टम भी कराया गया। इसके लिए मासूम के शव को फिर पुलिस ने गांव से अस्पताल भेजा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें