अर्जुन रिछारिया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने साइबर अपराधों को और भी खतरनाक बना दिया है। पिछले कुछ सालों में साइबर अपराधों ने अन्य सभी तरह के अपराधों को कोसों पीछे छोड़ दिया है। यदि मध्यभारत में सबसे तेजी से आगे बढ़ते शहर इंदौर की ही बात करें तो यहां पर साइबर क्राइम के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। पिछले एक साल के अंदर साइबर क्राइम की 15 हजार शिकायतें आई हैं जिनमें युवाओं को सबसे अधिक शिकार बनाया गया है। इंदौर पुलिस भी इन आंकड़ों की वजह से चिंतित है।
पांच सबसे खतरनाक तरह के साइबर क्राइम टॉप पर –
1. एआई का उपयोग कर परिचितों की वाइस में मांग रहे पैसा
सबसे खतरनाक बदलाव एआई की वजह से है। साइबर अपराधी अब एआई का उपयोग कर वाइस जनरेट करने लगे हैं। इससे वे परिचितों की आवाज में फोन करते हैं और पैसे मांगते हैं। फोन करते समय भी गंभीर स्थिति बताते हैं कि अस्पताल में हैं तुरंत पैसे भेज दो या कहीं फंस गए हैं। इस स्थिति में सामने वाले के पास सोचने का समय नहीं होता और वह तुरंत पैसे डाल देता है। बाद में फ्रॉड का पता चलता है।
2. सबसे अधिक जॉब फ्रॉड के केस
इसमें अपराधी युवाओं को टारगेट करते हैं। पहले स्कूल या कालेज के छात्रों को एक टास्क दिया जाता है। इन टास्क में यूट्यूब चैनल पर कमेंट करना, शेयर करना, किसी वेबसाइट की लिंक शेयर करना जैसे काम शामिल रहते हैं। पहले छोटे छोटे टास्क देकर स्टूडेंट्स को पैसा दिया जाता है। इसके बाद उनसे कहा जाता है कि एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके लिए आपको दस से 20 हजार रुपए या इससे भी अधिक की राशि डिपाजिट करनी होगी और इसमें आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा। स्टूडेंट लालच में पैसा जमा कर देते हैं और फंस जाते हैं।
3. सोशल मीडिया हंटिंग भी बढ़ रही
फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के पेज हैक हो रहे हैं। हैकर पेज हैक कर अपने प्रमोशन करने लगते हैं। अगर विदेशी कंपनियों ने हैक किया है तो वह दूसरी मार्केटिंग एजेंसी या कंपनियों को यह पेज बेच देते हैं। देश की कई बड़ी कंपनियों और सेलिब्रिटी के पेज पिछले कुछ दिनों में हैक हुए हैं। इन्हें रिकवर करना भी बहुत मुश्किल होता है।
4. एक हजार करोड़ से ज्यादा का स्कैम है इंस्टाग्राम बिटकॉइन
इसमें आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर बिटकाइन का प्रमोशन किया जाता है। आपकी ही फोटो निकालकर पोस्ट की जाती है कि आपने बिटकॉइन में निवेश कर लाखों रुपया कमाया है। लोग आपकी फोटो देख विश्वास कर लेते हैं और संबंधित प्रोफाइल पर निवेश के लिए संपर्क करते हैं। आपका अकाउंट रिकवर हो गया तब भी आपके मित्र को पता नहीं चलता क्योंकि वह दूसरी प्रोफाइल पर डायवर्ट हो गया है। वह वहां निवेश करता रहता है और पैसे डूब जाते हैं। जब आप फ्राड की शिकायत करते हैं तो पैसा भी रिकवर नहीं हो पाता क्योंकि आपने उसे बिटकॉइन में निवेश किया था।