संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Tue, 08 Aug 2023 12:52 AM IST
– तीन विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं और परिणाम लंबित
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीख तय नहीं हो पा रही है। प्रदेश के तीन बड़े विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं और परिणाम लंबित होने के कारण काउंसलिंग लटक रही है।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम समय से जारी होने के बावजूद अब तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी है। 30 जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। लेकिन बीएड में प्रवेश के लिए स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम आवश्यक है। इसके चलते काउंसलिंग में विलंब हो रहा है। प्रदेश के सभी 16 विश्वविद्यालयों में कहीं परिणाम नहीं आया है, तो कहीं परीक्षाएं नहीं हुई हैं। डॉॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में अभी परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब तक शुरू नहीं हुई हैं। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परिणाम जारी होना है। इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुलसचिव को जल्द से जल्द परीक्षा और परिणाम जारी करने के लिए कहा गया है। प्रवेश सेल समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही काउंसलिंग शुरू होगी।