
Jhansi PUBG Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मां-बाप की हत्या करने वाले बेटे अंकित ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। महज एक छोटी सी बात पर अंकित अपने पिता से इतनी बड़ी खुन्नस पाल बैठा कि बेहद खौफनाक अंदाज में उसने उनकी जान ले ली। अंकित की हैवानियत का सारा किस्सा पिता लक्ष्मी प्रसाद का कमरा खुद बयां कर रहा था। उनका पूरा कमरा खून से सना हुआ था।
पूरा बिस्तर खून से तरबतर था। फर्श में भी खून ही खून नजर आ रहा था। कमरे का दृश्य देखने से लग रहा था कि बाप ने अपने बेटे को रोकने की कोशिश की। आसपास के सामान भी इस वजह से फर्श पर गिर पड़े लेकिन, जवान बेटे के हाथ को बुजुर्ग पिता के हाथ नहीं रोक सके। पति की चीख-पुकार सुनकर पत्नी विमला की नींद टूट गई लेकिन, तब तक अंकित के सिर पर
खून सवार हो चुका था।
उसने उसी लोहे के तवे से अपनी मां पर भी बड़ी बेदर्दी से वार करना शुरू कर दिया। सीधे लोहे के तवे का वार होने से विमला का भी सिर फूट गया। मां भी खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। पूरा कमरा उन दोनों के खून से सन गया। सुबह करीब पौने नौ बजे तक हत्या की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शिवाजी नगर में रहने वाली बड़ी बेटी नीलम को बताया। नीलम ने अपनी बहन को सुंदरी इसकी जानकारी दी। करीब 40 मिनट में दोनों वहां पहुंच गई लेकिन, जैसे ही उन लोगों ने कमरे का मंजर देखा नीलम को चक्कर आ गया। वह बेहोश होकर गिर पड़ी।