Orai Weather, Roads submerged due to 10 hours of rain, relief from humidity and heat, read full update

orai weather news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में पिछले पांच दिनों से जिले में खूब बारिश हो रही है। वही शनिवार रात से लगातार दस घंटे से बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह जलभराव भी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी रुकने वाली नहीं है।  पिछले दस घंटे से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।

तेज बारिश के साथ हल्की बूंदाबांदी हर मिनट हो रही है। रविवार को हुई बारिश से शहर भर की नाली नाला पानी भर के चल रहे हैं। सुबह से ही बारिश की शुरुवात बूंदाबादी के साथ हुई, जो देर दोपहर तक होती रही। बारिश होने के बाद उमस गर्मी से राहत मिली। कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर गया।

लोग घरों से नहीं निकल पा रहे है। हालांकि बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग  घरों की बॉलकनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं, अभी भी आसमान पर बादल छाए रहे। इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *