
सिंधिया ने कमलनाथ पर साधा निशाना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाने पर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो कथा कराने में सब लोग लग जाते हैं, उनका असली रूप भारत की जनता जान चुकी है, लेकिन चुनाव बीतते ही उनके प्रति अपशब्द कहते हैं। चुनाव आता है तो सबको कथा वाचन के लिए बुलाते हैं और उन्हीं लोगों पर प्रश्नों का प्रहार करते हैं, लेकिन जब चुनाव बीत जाता है तो धर्म को पूरी तरह भूल जाते हैं।
वहीं, राहुल गांधी की सजा स्थगित होने पर सिंधिया ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विषय में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता। न्यायालय के निर्णय का हम सभी को पालन करना है। वर्तमान में केस अभी भी चल रहा है। ग्वालियर में हो रही भाजपा की संभागीय बैठक के बारे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को ताकत देने का काम करती है, प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र यादव जी के में नेतृत्व बैठक हो रही है। बैठक में जो हमें निर्देश मिलेंगे उनका हम पालन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।