
अमित शाह
– फोटो : ANI
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव की तैयारी को लेकर भोपाल में कई बैठकें कर चुके है। अब रविवार को उन्होंने दिल्ली में चुनाव की तैयारी को लेकर बड़ी बैठक बुलाई। बैठक भाजपा मुख्यालय में शाम 7 बजे होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य पदाधिकारियों के शामिल होने की चर्चा है।
बता दें भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में अलग-अलग संभागीय कार्यकर्ता बैठकों में भाग लिया। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ग्वालियर चंबल संभाग की बैठक में भाग लेने पहुंचे। वहीं, अन्य राष्ट्रीय और प्रदेश के नेता अलग-अलग संभाग में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी के लिए सक्रिय करने के साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया गया। सभी नेताओं ने पदाधिकारियों से नाराज कार्यकर्ताओं की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार इसी के अनुसार अब भाजपा अपनी रणनीति बनाई गई।