संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर

Updated Sun, 06 Aug 2023 12:30 AM IST

ललितपुर। सात अगस्त से प्रारंभ हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के उपलक्ष्य में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

राज्य मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी स्वस्थ रहें, जिसे ध्यान में रखकर सघन मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। इसका पहला चरण सात अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान गर्भवती एवं छोटे बच्चों (शून्य से पांच वर्ष) का टीकाकरण किया जाएगा। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि शासन की ओर से समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाए जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद ने बताया कि सात अगस्त से 12 अगस्त तक सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहला चरण संचालित किया जाएगा। पिछले दिनों टीकाकरण से छूटे शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती को चिह्नित किया गया। इस दौरान 8395 बच्चे व 1849 गर्भवती महिलाएं चिन्हित हुई हैं। इनका टीकाकरण करने के लिए 885 सत्र लगाए जाएंगे। इस दौरान डॉ अमित तिवारी, डॉ. अवधेश यादव, डॉ. आर एन सोनी, मुकेश जौहरी, अजब सिंह, गौरव जैन,रवि झा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें