Jhansi PUBG Murder Case Son Killed Father And Mother Police Arrested

Jhansi PUBG Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक जवान बेटे के हाथों बूढ़े मां-बाप का खून बहा दिए जाने की बात जिसने भी सुनी उन सबके दिल कांप उठे लेकिन, जिस बेटे ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया, उसके चेहरे पर कोई भी शिकन नहीं दिखाई पड़ी। जब पुलिस घर पर पहुंची तो हंसते हुए कहने लगा..आइए आपका ही इंतजार था।

परिजनों का कहना है पिछले कई साल से अंकित का मानसिक संतुलन सही नहीं था। बहन नीलम का कहना है कि पबजी खेलने की लत से उसकी यह हालत हुई। पड़ोस में रहने वाले नीतेश, नरेंद्र आदि के मुताबिक अंकित मोहल्ले में भी नहीं निकलता था। महीनों अपने घर के भीतर ही पड़ा रहता था। 

कई-कई हफ्ते न नहाता था और न बाल कटवाता था। मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से परिवार के लोग उससे उलझते नहीं थे। छोटी बहन सुंदरी की मार्च में शादी हुई थी। जिस दिन शादी थी, उसी दिन अंकित ने सुंदरी को बुरी तरह पीट दिया था। मां को भी पिछले साल मारकर उनका हाथ तोड़ दिया था।

पुलिस पहुंची तो सबसे पहले मांगा अपना मोबाइल

हत्यारोपी अंकित को पुलिस सबसे पहले गिरफ्तार करके विश्वविद्यालय पुलिस चौकी पहुंची। यहां पहुंचने के बाद जब पु़लिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की तब सबसे पहले उसने पुलिस वालों से ही अपना मोबाइल मांगा। बजरंग चौकी इंचार्ज रोहित कुमार उसका मोबाइल तलाशने वापस घटना स्थल पहुंचे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें