अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन समेत मंडल के तीन स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया। स्टेशन अगले पचास साल की जरूरत के लिहाज से तैयार कराए जाएंगे। झांसी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में करीब 477.55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेल अफसरों के मुताबिक अगले छह माह के भीतर डीपीआर तैयार करने के बाद निविदा प्रक्रिया आरंभ कराई जाएगी। इसके बाद यहां निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।
झांसी रेलवे स्टेशन परिसर में सजे विशाल पंडाल में दिल्ली से सीधे प्रसारण का इंतजाम किया गया था। पंडाल के भीतर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट के जरिए पुनर्विकास कार्यों का जैसे ही शिलान्यास किया, पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने अमृत स्टेशनों के विकास की वजह बताते हुए इनके जरिए शहर को आधुनिक बनाने के साथ ही उसको विकसित करने में मदद मिलने की बात कही। सांसद अनुराग शर्मा ने अगले 50 साल की जरूरत को पूरा करने के लिहाज से पुनर्विकसित हो रहे झांसी स्टेशन को बुंदेलखंड के विकास के लिए अहम बताया। कहा कि स्टेशन आधुनिक होने से यात्रियों को भी सहूलियत होगी। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने इसे पूरे बुंदेलखंड के लिए उपहार बताया। इसके पहले विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सदर विधायक रवि शर्मा, विधायक जवाहर लाल राजपूत, पावर ग्रिड निदेशक रामनरेश तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्या, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन समेत वरिष्ठ रेल अफसर मौजूद रहे।
झांसी स्टेशन पर यह अहम कार्य कराए जाएंगे
– स्टेशन के भीतर 36 लिफ्ट एवं 19 एस्केलेटर्स तैयार कराए जाएंगे
– स्टेशन में 6093 यात्रियों की जगह 17061 की क्षमता होगी
– 298 यात्रियों वाले एसी लाउंज की सुविधा
– स्टेशन के भीतर गाड़ियों के चार्जिंग प्वांइट बनाए जाएंगे
दूसरे चरण में विकसित होंगे बबीना और मऊरानीपुर स्टेशन
पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में बबीना, मऊरानीपुर समेत बेलाताल, कालपी, कुलपहाड़, निवाड़ी, तालबेहट, एट, हमीरपुर रोड, कोंच एवं शनिचरा स्टेशन को विकसित किया जाएगा।