संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sun, 06 Aug 2023 11:50 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। रोडवेज में पैसे लेने का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें बुकिंग लिपिक बड़े साहब के नाम पर पैसे लेकर मनमाफिक रूट देने की बात कह रहा था। इसकी जांच करने पर प्रथम दृष्टया बुकिंग लिपिक हरिओम को निलंबित कर दिया गया। इसका शोर लखनऊ तक पहुंचने पर एमडी ने भी जांच के आदेश दे दिए। अब मुख्यालय से ऑडियो की जांच की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी चालकों को नोटिस जारी किए हैं। उधर, परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर के अनुसार पूरे घटनाक्रम की जांच मुख्यालय स्तर से किए जाने के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।