संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:55 AM IST
उरई। पिछले पांच दिनों से जिले में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, शनिवार रात से रविवार की सुबह तक दस घंटे लगातार बारिश हुई। जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी रुकने वाली नहीं है।
पिछले दस घंटे से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। तेज बारिश के साथ हल्की बूंदाबांदी हर मिनट हो रही है। रविवार को हुई बारिश से शहर भर की नाली नाला पानी भर के चल रहे हैं। सुबह से ही बारिश की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई। जो देर दोपहर तक होती रही। देर दोपहर के बाद बारिश बंद हुई। बारिश बंद होने के बाद लोग घर के बाहर निकल कर मौसम का आनंद लेते दिए। बारिश होने के बाद रविवार को राहत मिला। लेकिन उससे पहले हुई बारिश से उमस गर्मी से लोग बेहाल थे। बारिश होने के बाद स्टेशन रोड, तुलसी रोड़,राजेंद्र नगर,मैकेनिक नगर सहित कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर गया। लोग घरों से नहीं निकल पाए। जलभराव से लोगों ने पालिका के प्रति नाराजगी जाहिर की। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं, देर रात तक आसमान पर बादल छाए रहे, इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।