उरई। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कार्यालय परिसर में 10 अगस्त को सुबह 10ः30 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन होगा। इसमें जालौन सहित देश एवं प्रदेश की नामचीन कंपनियों व नियोजकों द्वारा टेक्निकल एवं नान टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए संबंधित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
सहायक रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायण ने बताया कि इस रोजगार मेले में डीएसएस ग्रुप, ग्रोफास्ट आर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड, कारसकृपा प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैनकाइंड हैल्थ केयर सर्विसेस, एलआईसी, आईसैक्ट रोजगार मंत्रा, किसान ग्रोथ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कई कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक (बीए, बीएससी, बीकाॅम), आईटीआई, पालिटेक्निक सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए पांच सौ से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं। 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी अपना सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर एवं संपूर्ण बायोडाटा व आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ आएं। इसके बाद सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में पहुंचकर पंजीयन काउंटरों में उपस्थिति कराकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
सेवायोजन के नाम पर ली जाती सिक्योरिटी राशि
प्रभारी सेवायोजन अधिकारी बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क होती है। जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रुपये सिक्योरिटी राशि की डिमांड नहीं की जाती है। यदि अभ्यर्थियों को कंपनी के नाम से किसी प्रकार का मेल या मैसेज या फोन काॅल आता है। जिसमें रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमांड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे मैसेज व काॅल को असत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या आफलाइन डिपाॅजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क करें।