संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 06 Aug 2023 12:40 AM IST
ऊमरी। किराये के मकान में रह रही महिला के कमरे में देर रात संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिससे कमरे में रखा गृहस्थी का सामान जलने लगा। आग की तपिश व धुएं से दम घुटने पर महिला की आंख खुली तो उसने शोर मचाना शुरू किया। जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। लेकिन जब तक गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी में गोरा चिरैया निवासी जंग बहादुर अपनी पत्नी मुस्कान के साथ पशु अस्पताल के सामने बृजभान सिंह सेंगर के मकान में किराये रहते हैं। शुक्रवार की रात जंग बहादुर घर में मौजूद नहीं थे, पत्नी मुस्कान कमरे में सो रही थी तभी करीब रात 1 बजे संदिग्ध हालात में आग लग गई। मुस्कान का आग की तपिश और धुएं से दम घुटने लगा तो उसकी नींद खुल गई और शोर मचाना शुरू दिया। जिससे आसपास के लोग आ गए और आग बुझाई, आग से कमरे में रखा कूलर, पंखा, टीवी, स्कूटी सहित गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। मुस्कान ने बताया कि आग से उसका लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। लोगों ने बताया कि पति खेती किसानी करता है। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने कमरे में रखा सिलिंडर निकाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।