संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:49 AM IST
जालौन। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे की मौत से मां रो-रोकर बेहाल है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी राज सक्सेना (28) पुत्र सुरेश कुमार अपनी मां गायत्री देवी के साथ रहता था। पति की मौत के बाद गायत्री देवी अपनी ससुराल झांसी से अपने पुत्र राज व पुत्री मुन्नी को लेकर वर्षों पूर्व मायके आ गई थी। पुत्री मुन्नी की शादी के बाद से मां और बेटा अकेले घर में रहते थे। मां को पति की मौत के बाद पेंशन मिलती थी और राज मिठाई की दुकान में काम करता था। रविवार सुबह अज्ञात कारणों से युवक ने रस्सी का फंदा बनाकर किचन में लगे कुंदे से लटक गया। सुबह जब मां किन में चाय बनाने गई तो बेटे को फंदे पर लटका देख चीख प़ड़ी। चीख सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी शशांक बाजपेई ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।