संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 06 Aug 2023 12:43 AM IST
उरई। किसी मानसिक तनाव के चलते युवक ने घर के कमरे में लगे हुक से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र मिनौरा निवासी बाबू के 22 वर्षीय पुत्र अंकित ने शुक्रवार की रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के समय परिजन मौजूद नहीं थे। पिता बाबू ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके एक बहन व दो भाई हैं। मां राजकुमारी इलाज के लिए भाई के साथ दिल्ली गई थी। वह और अंकित ही घर पर थे। उनके बाहर जाते ही उसने यह कदम उठा लिया। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।