संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 06 Aug 2023 01:13 AM IST
उरई। प्रधान व सचिव की मिलीभगत से जॉब कार्डधारक की मौत के एक वर्ष बाद भी 13 दिन की मजदूरी उसके खाते में भेज दी गई। ग्रामीण ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। अधिकारियों की टीम ने भी गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की थी। लेकिन इतना सब होने के बाद भी मामले की अनदेखी करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के अतरेहटी गांव निवासी जगवीर ने कुछ माह पहले डीएम व एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि ग्राम प्रधान सूरजमुखी व सचिव सचिन ने मिलीभगत कर गांव निवासी कमल सिंह की मौत होने के एक वर्ष बाद उसके खाते में 13 दिन की मजदूरी 213 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 2769 रुपये भेज दी थी। शिकायत के बाद जांच टीम बनाई गई थी। टीम मामले की जांच के लिए गांव पहुंची और लोगों से पूछताछ की। वहीं शिकायत कर्ता का आरोप है कि अधिकारियों ने उसे बिना बुलाए ही मामले का निस्तारण कर दिया। उसका कहना है कि कमल सिंह की मौत वर्ष 2021 में हो गई थी। जबकि उसके खाते में पैसे वर्ष 2022 में भेजे गए। सीडीओ भीम जी उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, दोबारा जांच कराई जाएगी।