संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:51 AM IST
जालौन। कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव में बबलू का परिवार रहता है। बबलू बिजली मिस्त्री है। रविवार दोपहर वह काम पर गए थे। घर पर पत्नी रूबी (27) व उनकी दो साल की बेटी रानी थी। दोपहर में घर की सफाई के दौरान रूबी कूलर के नीचे सफाई करने लगी। सफाई के दौरान ही अचानक कूलर में करंट आ गया। कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर रूबी उसी से चिपककर गिर गई। जब परिजनों ने उसे जमीन पर पड़े देखा तो उसे तत्काल सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। (संवाद)