
समधा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने शनिवार को आईटीआई मैदान पर फांसी लगा ली। वह 25 दिन पहले से घर से गायब थे। बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। हीरानगर में आईटीआई ग्रांउड पर शनिवार को लोगों ने उन्हें पेड़ से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक समधा (64) पुत्र वामनराव निवासी वीणानगर के बेटे हरि ने बताया कि पिता काफी दिनों से बीमारी से परेशान चल रहे थे। समधा का एक बेटा ओर एक बेटी है। उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि उनके पिता ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक समधा फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया से रिटायर्ड थे।