Hanumanji idol Sculpture dropped police registered case

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में एक सिरफिरे ने पत्नी का गुस्सा हनुमानजी पर निकाल दिया। उसने पहले तो नशा किया फिर मंदिर पहुंच गया। बहुत देर तक वह भगवान की मूर्ति के सामने भला-बुरा कहता रहा। आखिर में उसने भगवान की मूर्ति ही गिरा दी। रहवासियों ने शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। 

मामला इंदौर के गोविंद नगर खारचा में प्रतिभा स्कूल के सामने बने मंदिर का है। रहवासियों ने बताया कि रमेश उर्फ राम हलवाई पिता हरिप्रसाद विश्वकर्मा की पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे। घर में हुए विवाद के बाद उन्होंने राम हलवाई के साथ रहना बंद कर दिया था। इसके बाद एक दिन राम हलवाई नशा करके गोविंद नगर खारचा में प्रतिभा स्कूल के सामने बने एक मंदिर में गया और वहां हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होकर भला-बुरा बोलने लगा। लोगों ने उसे समझाया पर वो नहीं माना। कुछ देर बाद वह मूर्ति पर झूम गया और उसे गिरा दिया। इससे वहां पर खड़े लोग भड़क गए और पुलिस को इसकी शिकायत की। 

पूछताछ की जा रही है

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर खारचा के रहने वाले सचिन रघुवंशी ने इस मामले में शिकायत की है। पुलिस ने रमेश उर्फ राम हलवाई पिता हरिप्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें