Old man going to serve in Radhaswamy died on the way car collided

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में बने राधास्वामी आश्रम में सेवा करने जा रहे एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक भंवरकुआ चौराहे पर आत्माराम परियानी (48) निवासी न्यू गोविंद कॉलोनी बाणगंगा को बोलरो वाहन ने टक्कर मार दी। रविवार सुबह वह खंडवा रोड पर राधा स्वामी आश्रम जा रहे थे। इसी दौरान उनकी साइकिल को एक तेज गति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बोलरो जब्त कर ली पर मौके से बोलेरो का ड्रायवर फरार हो गया। परिजन ने बताया कि आत्माराम परियानी हर दिन की तरह वह रविवार सुबह छह बजे सुबह घर से निकल गए थे। वे पिछले 35 साल से आश्रम में सेवा देने जा रहे थे। उनके परिवार में एक बेटा है और वह खुद सिलाई का काम करते थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *