
मेयर पुष्य मित्र भार्गव
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
नगर निगम परिषद का एक साल पूरा होने पर शनिवार को शहर में सोलर से चलने वाला प्रदेश का पहला ई चार्जिग स्टेशन जीएसआईटीएस काॅलेज के बाहर शुरू हुआ। इस स्टेशन मे दो पहिया वाहन तीन घंटे में चार्ज हो जाएंगे। इसके बदले 60 रुपये शुल्क वाहन चालकों को चुकाना होगा। पहले साल का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने नगर निगम की चुनौतियों पर भी बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि इंदौर में कई जगह लाइनों के लिए खुदाई का काम चल रहा है।
शहर में 200 किलोमीटर नर्मदा लाइन डालने का काम दो साल पहले पूरा होना था, लेकिन वह नहीं हो पाया। हमने सालभर में 80 प्रतिशत काम पूरा किया है। हर दिन शहर के किसी न किसी हिस्से में 930 मीटर लाइन बिछाई गई। बेहतर जल वितरण व्यवस्था और साफ पेयजल हमारे लिए चुनौती है, लेकिन जल्दी ही शहर को साफ पानी मिलने लगेगा। नर्मदा के चौथे चरण के काम इस साल शुरू हो जाएंगे और दो साल में काम पूरा होगा।
इस चौथे चरण के शहर आने के बाद इंदौर को अगले 27 सालों तक पानी की जरुरत नहीं होगी। शहर में रोज नल आएंगे। मेयर ने कहा कि जलजमाव भी शहर की एक बड़ी समस्या है। पिछले साल हमने 80 स्थान चिन्हित किए थे, जहां पानी भरता था। 40 स्थानों पर काम हुआ है। शहर से कम समय में पानी की निकासी हो। इस तरह की व्यवस्था हम करना चाहते हैै।
रीजनल पार्क ठेके पर देंगे
मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि रीजनल पार्क को हम निजी हाथों में सौंप रहे हैै। इससे पार्क का रखरखाव भी होगा और नगर निगम की कमाई भी होगी। पार्क में पर्यटन की नई गतिविधियां भी संंचालित हो सकेगी। मेयर ने कहा कि इस साल में हमनेे हर वार्ड में एक योग केंद्र और हर वार्ड के एक बगीचे में अेापन जिम बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए टेंडर भी हो चुके है।