Ujjain: Registry not done even after taking 1.60 crore, police registered 420 case

उज्जैन में जमीन के सौदे में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी की गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन जिले में जमीन सौदे में धोखेबाजी का मामला सामने आया है। पांच बीघा जमीन के बदले 1 करोड़ 60 लाख रुपये ले लिए, अब रजिस्ट्री करने का कहने पर दादागीरी बता रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर  पुलिस ने मामले में 420 का मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार महिदपुर रोड निवासी बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने 2021 में भैरवगढ़ रोड के समीप ग्राम चककमेड़ की पांच बीघा जमीन का सौदा बापू नगर उज्जैन निवासी संतोष उर्फ सतीश मीणा से 42 लाख रुपये प्रतिबीघा में किया था। उक्त जमीन संतोष मीणा और उसके दादाजी के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। जमीन का सौदा करते समय एग्रीमेंट के रूप में बनवारीलाल ने 36 लाख रुपये दिए थे और इसके बाद कुल एक करोड़ 60 लाख रुपये वह संतोष को दे चुके हैं। पूरी जमीन का सौदा 2 करोड़ 3 लाख 77 हजार में हुआ था। 

एग्रीमेंट के दौरान संतोष मीणा द्वारा एक वर्ष का समय दिया गया था और एग्रीमेंट में यह लिखा गया था कि जमीन की सरकारी नपती करने के बाद रजिस्ट्री करवा ली जाएगी, लेकिन जब बनवारीलाल शर्मा द्वारा जमीन नपती की बात कही गई तो परिवार के सभी लोग आज-कल करने लगे और बात को टालते रहे। जब बनवारीलाल शर्मा ने जमीन की नपती कराकर रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया तो संतोष और उसके परिवार के लोग दादागीरी पर उतारू हो गए और जमीन की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। विवाद के बाद बनवारीलाल शर्मा ने थाने पहुंचकर सारे दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए और बताया कि आरोपियों ने किस तरह उनसे 1 करोड़ 60 लाख रुपए ऐंठने के बाद धोखाधड़ी की। चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी करण कुवाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी संतोष मीणा सहित उसके घर की महिला और एक अन्य के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में कायमी कर ली गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *