Ujjain one who wrote report turned out to be mastermind of robbery four people in custody

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम डेलचीरोड पर पांच जून को तराना से संचालित होने वाली स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विष्णु पंवार के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें माकडोन पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी। धीरे-धीरे मामला संदिग्ध नजर आने लगा था। दो महीने तक पुलिस सुराग तलाशने में लगी रही।

गुरुवार को संदेह के आधार पर लूट की शिकायत दर्ज कराने वाले विष्णु को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया, उसने रुपयों की जरूरत होने पर खुद ही तीन दोस्तों के साथ रुपयों से भरा बैग लूटने की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने तराना में रहने वाले उसके तीन साथियों लाड़ सिंह, इंदर सिंह और लाखन सिंह को हिरासत में लेकर चारों से लूटी गई राशि एक लाख पांच हजार रुपये, दो बाइक के साथ दो मोबाइल जब्त कर लिए।

माकडोन थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि लूट की राशि और वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ दो मोबाइल बरामद करने और मामले का खुलासे में साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव के साथ उनकी टीम में शामिल प्रधान आरक्षक प्रेम साइबर सेल, आरक्षक राजपाल, थाना एएसआई अजय कुमार माथुर, शांतिलाल राजपूत, भागीरथ शर्मा, आरक्षक राममूर्ति कृपाशंकर, कुंदनसिंह, साकेत शर्मा, अर्चित शर्मा, ललित राठौर, महिला आरक्षक युक्ता सूर्यवंशी, सैनिक अभिषेक, भंवर सिंह और विजय शर्मा की मुख्य भूमिका रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें