School Student run over by a police vehicle in Shivpuri, Died on the Spot

शिवपुरी में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक निवास के नजदीक एक स्कूली छात्रा को शनिवार सुबह एक पुलिस वाहन ने रौंद दिया। स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

12वीं की छात्रा सरस्वती यादव, 17 वर्ष, सुबह कोचिंग के लिए निकली थी। पुलिस वाहन ने उसे एसपी के निवास के नजदीक टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। होटल पीएस के पास की रहने वाली सरस्वती शनिवार सुबह नौ बजे राजेश्वरी रोड स्थित कोचिंग सेंटर से घर साइकिल से लौट रही थी। एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी वाहन लेकर फरार हो गया। बाद में उसने वाहन आगे जाकर छोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक मौके पर लाश पड़ी रही। दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर पीएम हाउस पर पहुंचाया। उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

कलेक्टर की ओर से एक लाख रुपये सहायता 

स्कूली छात्रा की पुलिस वाहन के द्वारा टक्कर से मौत के बाद प्रशासन डिफेंस मोड में आ गया। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने चर्चा उपरांत मृतक छात्रा के परिवारजनों को एक लाख रुपये की सहायता का आश्वासन दिया है। शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव ने इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर द्वारा एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। स्कूली छात्रा की मौत के बाद घटनास्थल पर ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस परेड ग्राउंउ पर 15 अगस्त को होने वाली परेड की तैयारियां चल रही हैं। यही से यह पुलिस वाहन लौट रहा था। उसी दौरान यह घटना हुई। दूसरी ओर, छात्रा के परिजन और समाज बंधु भी पोस्टमॉर्टम स्थल पहुंच गए।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें