
शिवपुरी में कांग्रेसियों का उत्साह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दरअसल, मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। हनुमान मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया और जय श्री राम के नारे लगाए। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का उत्साह भी कांग्रेसियों में नजर आया।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद मप्र के शिवपुरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। उत्साह में पटाखे भी फोड़े। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रसाद चढ़ाया। फिर सजा पर रोक लगाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई इस राहत का स्वागत करते हुए कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं और हमें न्यायपालिका पर विश्वास है।