MP News: Case of conversion in Bhopal, girl student of Balaghat was pressurized by her roommate to convert

धर्म परिवर्तन। सांकेतिक
– फोटो : social media

विस्तार


राजधानी में पशुपालन में पत्रोपाधि की पढ़ाई करने वाली छात्रा पर उसकी रूम मेट द्वारा धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहले आरोपी छात्रा ने हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई कहकर अपने कमरे में रहने के लिए उसे तैयार किया और फिर वह अपने साथ नमाज पढ़ने और हिजाब पहनने के लिए दबाव बनाने लगी। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि तुम छोटी जाति की हो, हिंदू धर्म में तुम्हारा कोई स्थान नहीं है। तुम मुस्लिम धर्म अपना लो। छात्रा ने मुस्लिम धर्म अपनाने से मना किया को आरोपी युवती हामिद नाम के अपने दोस्त से पीड़िता से छेड़खानी कराने लगी। पीड़िता के अनुसार कई दिनों तक धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और छेड़छाड़ की घटना चलती रही तो उसने तंग आकर शनिवार को महिला थाने में दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।  

बंधक बना लिया था

बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा ने जब धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने से इंकार कर दिया तो आरोपी युवती ने अपने दोस्त हामिद के साथ मिलकर युवती को कमरे में बंधक बना लिया। पीड़िता ने भोपाल में रहने वाले अपने लोकल गार्जियन से संपर्क कर खुद को मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बालाघाट की रहने वाली है पीड़िता

महिला थाना पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती मूलत: बालाघाट की रहने वाली है। वह पशुपालन महाविद्यालय में पत्रोपाधि की पढ़ाई कर रही है। जुलाई महीने से छात्रा को यहां अस्पताल में पशुओं का इलाज संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करना था। इसके बाद पीड़िता ने परिचित युवती अमन से संपर्क किया। अमन सैयद से पीड़िता का करीब चार माह पहल ही किसी माध्यम से संपर्क हुआ था। अमन ने पीड़िता को लांबाखेड़ा में अपने कमरे में रहने के लिए ऑफर किया। पीड़िता साथ में रहने को तैयार हो गई।

पहले व्यवहार ठीक था

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह भोपाल के पशुपालन विभाग के पत्रोपाधि महाविद्यालय (वेटनरी कॉलेज) की छात्रा है। आरोपी छात्रा अमन का पहले व्यवहार ठीक था। वह हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई कहकर पहले साथ में नमाज पढ़ने को कहती थी। कुछ दिनों बाद वह नमाज पढ़ने और हिजाब पहनने के लिए दबाव बनाने लगी। पहले सहेली होने का हवाला देकर हिजाब और नमाज की ओर आकर्षित करना चाहा, पीड़िता जब नमाज पढ़ने का तैयार नहीं हुई तो आरोपी अमन सैयद ने अपने दोस्त हामिद नाम के युवक से प्रताड़ित कराने लगी। अंत में तो अमन व हामिद दोनों ने मिलकर पीड़ित युवती को धर्म परिवर्तन नहीं करने पर बंधक बना लिया था।

रात में सोते समय कराती थी छेड़छाड़

पीडिता ने आरोप लगाया कि वह रात में जल्दी सो जाती थी। उसे कई दिनों बाद आभास हुआ कि कोई उसका शरीर छूता है। कोई उसके शरीर के निजी अंगों को टच करता है। उन पर हाथ फेरता है। पीड़िता जब जागती तो उसके बिस्तर पर अमन सैयद और उसका दोस्त हामिद बैठे रहते थे। दोनों डांटकर उसे चुप कराकर सुला देते थे। इसके बाद तो हामिद खुलेआम छेड़छाड़ करने लगा था। 

गला दबाकर मारने का प्रयास

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दोनों आरोपी पढ़ाई छोड़कर वापस बालाघाट लौट जाने के लिए दबाव बनाने लगे। ऐसा नहीं करने पर मुझे बंधक बना लिया। इसके बाद मैंने अपने निवास का पता मां को बताया और कहा कि वह मुझे यहां से निकलवाए, मैं बंधक हूं। इसके बाद मां ने रिश्तेदार को भेजा तो हामिद ने उसके साथ मुझे नहीं भेजा। जब मेरा रिश्तेदार पुलिस की मदद लेने चला गया तो हामिद ने मेरा फोन छीन लिया और गला दबाकर मेरी हत्या की कोशिश करने लगा। हामिद पीड़िता की हत्या का प्रयास कर ही रहा था कि मौके पर गौतम नगर पुलिस पहुंच गई, जिससे पीड़िता की जान बच सकी।

पुलिस ने गांव भेज दिया

पीड़िता ने बताया कि जुलाई महीने के अंतिम पखवाड़े में जब मेरे साथ यह घटना हुई तो गौतम नगर पुलिस ने मुझे हामिद नाम के युवक के चंगुल से मुक्त कराया और मेरे रिश्ते के भाई के साथ बालाघाट भेज दिया। मैं एफआईआर कराना चाहती थी, लेकिन विवाद का डर बताकर पुलिस ने मुझे गांव भेज दिया। पीड़िता तीन अगस्त को बालाघाट से भोपाल में परीक्षा देने आई और यहीं रुक गई। पांच अगस्त को सुबह महिला थाने पहुंच कर रूम मेट युवती अमन सैयद और उसके दोस्त हामिद के खिलाफ बंधक बनाने, छेड़छाड़ करने, धमकी देने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने संबंधी धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें