MP News: BJP will start election manifesto campaign, Nath said – public will ask for how much the elected gove

पूर्व सीएम कमलनाथ ( फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी चुनाव घोषणा पत्र बनाने जनता से सुझाव लेगी। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से जनता से सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए चुनाव घोषणा पत्र का अभियान शुरू करेगी। इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट किया  कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के लिए विधानसभाओं में सुझाव पेटी लेकर जा रही है। भाजपा से जनता से पूछेगी कि चुनी हुई सरकार कितने में गिराई। 

पीसीसी चीफ कमलनाा ने कहा भाजपा अपने घोषणापत्र के लिए विधानसभाओं में ‘सुझाव पेटी’ लेकर जा रही है। जनता सुझाव देने की जगह भाजपा से ये ‘सवाल’ पूछेगी कि सौदेबाजी कर आपने जनता की चुनी सरकार को क्यों गिराया। मतलब हमारे ‘चुनाव-सुझाव’ के रूप में चुनी हुई सरकार को क्यों गिराया और ये भी कि कितने में गिराया, और खर्चा किया हुआ पैसा फिर कहां-कहां से कमाया? उन्होंने आगे कहा कि आज जब जनता का भाजपा पर ही विश्वास नहीं रहा है तो उसके घोषणापत्र पर क्या होगा। भाजपा को ‘सुझाव पेटी’ की जगह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ‘सुलझाव पेटी’ लानी चाहिए, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करेगी क्योंकि लोगों को फ़ालतू के मुद्दों में उलझाये रखने – गुमराह करने में ही वो अपनी राजनीतिक सफलता मानती है। 

नाथ ने कहा कि जनता भाजपा को कुछ सुझाव तो ये देगी कि देश को और न बांटें। नफ़रत और डर फैलाने का एजेंडा बंद करें। महिलाओं का अब और अपमान न करें। नौकरी-परीक्षा के घोटालों से जन्मी बेरोज़गारी से युवाओं को बचाएं। गरीबों, किसानों, मज़दूरों का शोषण रोकें। काम-कारोबार व विकास को भ्रष्ट नीतियों से न मारें। आदिवासियों-दलितों का उत्पीड़न-शोषण न करें। मुनाफाखोरों से कमीशन खाकर महंगाई न बढ़ाएं। मप्र को भाजपाई भ्रष्टाचार का मॉडल न बनाएं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें