MP News: Ashwini Sharma, who came into limelight after the Income Tax raid, attacked the police and rescued th

भोपाल क्राइम ब्रांच
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बीती रात कुख्यात बदमाशों को छुड़ाने के लिए लाइसेंसी हथियार से क्राइम ब्रांच की टीम के सामने फरियादी पर गोली चलाई गई। पुलिस बदमाश को पकड़ने गई थी, लेकिन कुख्यात बदमाश सोनू पचौरी को छुड़ाने के लिए अश्विनी शर्मा और उसके साथियों ने भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला कर सोनू पचौरी को छुड़ा लिया। अश्विनी शर्मा और उसके साथियों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जमकर मारपीट की।

सोनू पचौरी 2200 करोड़ रुपये के डिब्बा घोटाले के मुख्य आरोपी का दायां हाथ है, जबकि फरियादी देवेश बिदुआ टेलीकॉम कारोबारी है। सोनू पचौरी बड़े घोटाले में फरार चल रहा है। पुलिस ने फरियादी देवेश बिदुआ की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास और एएसआई जुबेर अहमद पुत्र मकसूद अहमद की शिकायत पर अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी सहित अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी सोनू पचौरी को छुड़ाने के मामले में एएसआई जुबेर अहमद की  शिकायत पर अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी व उसके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला भी क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया है।

दो आरोपियों को जेल भेजा

पुलिस ने अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस टीम कुख्यात बदमाश सोनू पचौरी की तलाश कर रही है, लेकिन वह नहीं मिला। बीती रात करीब 12:30 बजे भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम जब पीछा करते हुए प्लेटिनम प्लॉजा के पास सोनू पचौरी को पकड़ने पहुंची तो वहां पहुंचते ही देवेश और दसके साथ पुनीत द्विवेदी और हिमांश सिंह कार से उतरे। इतने में सामने से अश्विनी शर्मा और सोनू पचौरी ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के बीच सोनू पचौरी भागने लगा तो क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर पार्किंग से सोनू पचौरी को पकड़ लिया। इस बीच, अश्विनी शर्मा, प्रतीक जोशी और चार-पांच अन्य लोग आए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस बचाव के साथ सोनू को पकड़ रही थी, लेकिन आरोपियों ने सोनू पचौरी को मौके से फरार करा दिया।

क्या है पूरा मामला?

क्राइम ब्रांच के एएसआई जुबेर अहमद ने बताया कि देवेश बिदुआ पुत्र पुरुषोत्तम बिदुआ (41) सेज हेरिटेज बावड़िया कलां में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि सोनू पचौरी उनके परिचितों का एक गेस्ट हाउस में अश्लील वीडियो बनाने का दावा कर ब्लैक मेल कर रहा है। वह लाखों रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा। इसके बाद देवेश की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने तीन अगस्त को आईपीसी की धारा 420, 384, 120बी के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें, पूर्व सीएम कमलनाथ के ओएसडी रहे प्रवीण कक्कड़ के साथ अश्विनी शर्मा के ठिकानों पर भी 2019 में छापा पड़ा था।

कौन है आरोपी सोनू पचौरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात बदमाश सोनू पचौरी 2200 करोड़ के डिब्बा स्कैम और सीबीआई के केस में मुख्य आरोपी अमित सोनी उर्फ अमित सांवेर का दायां हाथ है। अमित सोनी ऑन लाइन फ्रॉड, ऑनलाइन बैटिंग और ऑन लाइन गेम के मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दर्ज केस का मुख्य आरोपी है। आरोपी सोनू व अमित ने अपने गेस्ट हॉउस में देवेश बिदुआ और पुनीत के कई रिश्तेदारों के अंतरंग वीडियो बनाए थे। वह इन वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी अमित सोनी का नेटवर्क दिल्ली, नेपाल और दुबई और पाकिस्तान तक फैला हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें