फाइल फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बबीना स्थित कायबाय चेकडैम में मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से चचेरे दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों को पानी में डूबता देख दोस्त भी चेकडैम में कूदा, लेकिन वह इनको नहीं बचा सका। दोनों भाइयों के शव शुक्रवार दोपहर पुलिस ने चेकडैम से बरामद कर लिए।
बबीना के सिमरावारी गांव के पास कायबाय नाले पर चेकडैम बना हुआ है। आरा मशीन निवासी सुमित (18) पुत्र देवेंद्र अपने चचेरे भाई अमर राजपूत (14) पुत्र तुलसीदास को लेकर बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे मछली पकड़ने गया था। उनके साथ दोस्त अतुल सोनी (18) पुत्र कल्लू भी था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मछली मारते समय अमर का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। भाई को पानी में डूबता देखकर बड़ा भाई सुमित उसे बचाने के लिए चेकडैम में कूद गया। सुमित भी पानी में डूब गया। यह देख अतुल ने भी छलांग लगा दी। नाले में पानी के तेज बहाव में वह भी बहने लगा। कुछ दूर जाकर अतुल तो बाहर निकल आया, लेकिन सुमित और अमर का पता नहीं चला। सूचना पर बबीना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को तलाशने के दौरान दोपहर करीब दो बजे गोताखोरों ने मौके से दो सौ मीटर दूर दोनों के शव पानी से बाहर निकाले। बबीना थाना प्रभारी रणविजय सिंह के मुताबिक दोनों के शव बरामद करके उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।