एट। स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर बंबे में पलट गई। वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को सकुशल निकालकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर विद्यालय प्रबंधन व बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
थाना क्षेत्र के एट कस्बे के कोंच रोड स्थित शिक्षा विद्यापीठ के बच्चे शनिवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद मारुति वैन से अकोढ़ी बैरागढ़ जा रहे थे। बैरागढ़ अकोढ़ी के बीच स्थित बंबा के पास अचानक वैन अनियंत्रित होकर बंबे में पलट गई। वहां मौजूद धगुवा कलां निवासी शाहरूख ने तुरंत वैन में सवार अकोढ़ी निवासी लक्ष्य (7) व उसकी चचेरी बहन तनु (6) को अथक प्रयास से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
हादसे के समय वैन में सिर्फ दो बच्चे ही सवार थे। इससे शाहरुख की सक्रियता से दोनों बच्चे सकुशल बच गए। बच्चों के परिजनों अतुल कुमार व अजय कुमार ने बताया कि गाड़ी का चालक निवासी एट लापरवाही से वैन चला रहा था। वहीं, हादसे की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन दो घंटे बाद मौके पर पहुंचा। लोगों का कहना है कि वैन आधी पानी में डूब गई थी। लेकिन समय रहते बच्चों को निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ा हादला बच गया। परिजन बच्चों को लेकर घर चले गए। वहीं, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक का कहना है कि सड़क पर वैन के आगे बकरी आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी।
डूबते बच्चों का मसीहा बना शाहरूख
बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली वैन जैसे ही बंबा में पलटी तो वहां पर बाइक से गुजर रहे धगुवां कला निवासी शाहरुख ने जब वैन को बंबा में पलटा देखा तो वह बंबा में कूद गया और उसने वैन में फंसे लक्ष्य व तनु को सकुशल बाहर निकाल लिया। लोगों का कहना है कि शाहरुख के साहस से दो बच्चे सकुशल बच गए। परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने उसकी सराहना की।