संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 06 Aug 2023 12:54 AM IST
आटा। कानपुर से पॉलिटेक्निक का पेपर देकर लौट रहे तीन छात्रों की बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई। जिससे तीनों हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने तीनों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। थाना क्षेत्र के आटा तिराहे पर शुक्रवार की रात बाइक सवार बघौरा निवासी छात्र धर्मेद्र (18) अपने दोस्तों कृष्णकांत (17) व सत्यम पाल के साथ कानपुर से लौट रहा था। तभी बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (संवाद)