संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 06 Aug 2023 12:52 AM IST

उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग के अजनारी रोड क्रॉसिंग नंबर 181 गेट को बंद करते समय ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे बूम टूट गया। इसके चलते ट्रेनों को सतर्कता आदेश देकर निकाला गया।

शनिवार सुबह 11:15 बजे पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस आने का संकेत होने पर अजनारी रोड रेलवे क्रासिंग नंबर 181 पर तैनात गेटमैन दीपक गेट बंद कर रहा था। तभी हाईवे की ओर से आ रहे ई रिक्शा चालक सत्तार खान निवासी नया पटेलनगर उरई जेल के पास ने बूम में टक्कर मार दी। इससे बूम टूटकर जमीन पर गिर गया। गेटमैन इसकी सूचना पूरा स्टेशन पर तैनात डिप्टी एसएस एससी अग्रवाल को दी। डिप्टी एसएस ने आरपीएफ और सिग्नल विभाग को घटना के बारे में अवगत कराया।

सिग्नल विभाग के एसएसई पंकज वर्मा ने अपनी टीम के साथ एक घंटे की मशक्कत के बाद 12:25 पर ठीक किया। इसके चलते पनवेल से गोरखपुर ट्रेन नंबर 15066, कानपुर से झांसी जाने वाली मेमू ट्रेन और एक मालगाड़ी को सतर्कता आदेश पर निकाला गया। मौके पर पहुंची दरोगा देशराज सिंह ने बताया कि ट्रेनों को स्लाइडिंग बूम के सहारे निकाला गया। दरोगा ने बताया कि ई रिक्शा चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *