संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Sun, 06 Aug 2023 12:34 AM IST
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने शुक्रवार की रात जाखलौन थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टरों का अवलोकन किया और क्षेत्र के टॉप-टेन अपराधियों सहित सक्रिय अपराधियों के बारे में जानकारी की। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार की रात एसपी को अचानक थाने में मौजूद देखकर वहां तैनात पुलिस कर्मचारी चौकन्ने हो गए। एसपी ने जीडी कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों से आवश्यक पूछताछ की और अपराध रजिस्टरों का अवलोकन किया। क्षेत्र के टॉप-टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और सक्रिय अपराधियों के बारे में जानकारी की। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं थाने पर आने वाली महिला शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से सुनने और उस पर कार्रवाई करने की बात कही। कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने और रात की गश्त करने सहित बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान थाना जाखलौन राजा दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक पीर मोहम्मद सहित थाने में तैनात दरोगा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।